मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस कोरोना संक्रमित
भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वे 22 अप्रैल तक मंत्रालय आ रहे थे और मुख्यमंत्री की लगभग सभी बैठकों में शामिल भी हो रहे थे। उन्होंने शुक्रवार को RT-PCR टेस्ट कराया था, इसलिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे। आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब वे होम आइसोलेशन रह कर इलाज करा रहे हैं। मुख्य सचिव आइसालेशन में रहकर ही सभी बैठकों में हिस्सा ले रहे हैँ। शनिवार को भी उन्होंने फिक्की की बैठक में हिस्सा लिया।मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री की सभी बैठकों में शामिल हो रहे थे। हालांकि मंत्रालय में बैठकें कम हुई, लेकिन सीएम हाउस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकें हो रही हैं। हालांकि 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री की वीसी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मंत्रालय पहुंचे थे, लेकिन इस बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस मौजूद नहीं थे।