चार किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
बेरछा। बुधवार देर रात को बेरछा पुलिस ने गांजा परिवहन करते हुए एक युवक को अपने साथी के साथ गिरफ्तार किया है। बेरछा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में गाँजे का अवैध कारोबार करने वाले सक्रिय है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल,अनुविभागीय अधिकारी के के शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी रवि भंडारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। बुधवार रात 8:30 बजे मुखबिर की सूचना पर प्लेटिना बाईक से जा रहे युवक को अपने महिला साथी के साथ बेरछा-मक्सी मार्ग रुलकी तिराहे से घेरा बंदी कर धरदबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास बेग में 4 किलो गांजा निकला जो उज्जैन से लेकर बेरछा की और आ रहा था। पुलिस के अनुसार उक्त गाँजे के अवैध परिवहन करते शुभम नामक युवक व महिला मित्र सुनिता पर पुलिस ने 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत लिया गया। जहाँ युवक को एक दिन का पुलिस रिमांड मिला। जप्त की गई प्लेटिना बाईक व 4 किलो गाँजे की कीमत डेढ़ लाख आँकी जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रवि भंडारी,सब इंस्पेक्टर केशर राजपूत,प्रधान आरक्षक जीवन पांचाल,विकास तिवारी, आरक्षक धर्मेंद्र, सैनिक सुरेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
नशीले पदार्थों के विरूद्ध लगातार हो रही है कार्यवाही
बेरछा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नशे का कारोबार करने वालो पर लगातार कार्यवाही जारी है। थाना प्रभारी रवि भंडारी के द्वारा थाने की कमान संभालने के बाद यह पांचवीं बड़ी कार्यवाही है। इसके पहले 3 फरवरी 21 को दो लाख रूपए कीमत का 20 किलो डोडा चूरा, 8 फरवरी 21 को 26 लाख रूपए कीमत की 7 किलो अफीम, 21 जनवरी 22 को डेढ़ लाख रूपए कीमत की स्मैक जप्त की थी। श्री भंडारी ने बताया कि नशे के कारोबार के विरूद्ध हमारा अभियान लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलता रहेगा किसी प्रकार से क्षेत्र में युवाओं के जीवन को बर्बाद करने वाले नशे की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।