इंदौर में साइबर अपराधियों ने फिर बनाया निशाना..तीस लाख रुपए का चूना लगाया

इंदौर। इंदौर शहर में एक बार फिर साइबर अपराधियों ने एक इंजीनियर को निशाना बनाते हुए उसे तीस लाख रुपए का चूना लगा दिया। बता दें कि साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा
तो जा रहा है बावजूद इसके अपराधों में कमी नहीं आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार   एक बड़ी आईटी कंपनी की इंजीनियर को साइबर अपराधियों ने ठग लिया। अपराधियों ने उससे पहले वीडियो को लाइक-कमेंट्स करने के नाम पर एक हजार रुपये जमा कराए फिर क्रिप्टो करंसी में बड़े मुनाफे का लालच देकर 30 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब युवती ने रुपये निकालने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसे मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर क्राइम में फंसाने की धमकी देकर अपने मोबाइल बंद कर लिए। युवती की शिकायत पर अपराध शाखा ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मोबाइल और बैंक खातों के आधार पर जांच चल रही है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक 12 जुलाई को युवती के मोबाइल पर एक एसएमएस आया था। एसएमएस में घर बैठे ऑनलाइन रुपये कमाने का आसान तरीका बताया गया था। इसके जरिए ऑनलाइन वीडियो लाइक, कमेंट और सब्सक्राइब करने का आकर्षक ऑफर दिया गया। रुपयों के लालच में युवती आरोपियों द्वारा दी गई लिंक से उनके टेलीग्राम चैनल से जुड़ गई। चैनल में देश-विदेश के कई लोग जुड़े हुए थे जो फर्जी वाहवाही और लाखों रुपये कमाने के झूठे मैसेज ग्रुप पर करते थे। उन्हें देखकर युवती आरोपियों के झांसे में आ गई। आरोपियों ने उसे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का ऑफर देना शुरू कर दिया। शुरुआत में 13 जुलाई को सिर्फ एक हजार रुपये जमा करवाए। निवेश की राशि आईडी पर ज्यादा नजर आने पर युवती झांसे में आ गई। तब से लेकर अब तक करीब तीन माह में उसने अलग-अलग कुल 30 लाख 20 हजार 628 रुपये आरोपियों के खातों में जमा करवा दिए। उसने पुलिस को बताया कि जब रुपये निकालने का प्रयास किया तो टैक्स और अन्य चार्ज के बहाने उससे रुपये मांगे गए।