पुलिस के शिकंजे में आया उज्जैन का ड्रग्स तस्कर

इंदौर। इंदौर पुलिस ने उज्जैन के एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 95 लाख रूपए की ड्रग्स के साथ ही बड़ी मात्रा में ड्रग्स को बरामद भी किया है। सराफा पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों लाखों की ड्रग्स के साथ पकड़ाए दो तस्करों से पूछताछ के बाद सराफा पुलिस ने उज्जैन के ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्रतापगढ़ और झालावाड़ के तस्करों से जुड़े इस आरोपी से 95 लाख की एमडीएमए ड्रग्स और 1.70 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ है। खास बात यह कि, ड्रग्स पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी स्वयं तस्कर बने और कई दिनों तक वाट्सएप पर चैटिंग की।

डीसीपी जोन-4 ऋषिकेश मीना के अनुसार 16 अक्टूबर को सराफा पुलिस ने 506 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ छत्रीपुरा के हिस्ट्रीशीटर पारस बसोड और रिंकू चौधरी को सराफा चौपाटी से कार सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी आगरा और दिल्ली में ड्रग्स की सप्लाय करने वाले थे, उनसे पूछताछ के बाद कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैटिंग खंगाली तो ड्रग्स तस्कर फारुख खान निवासी उज्जैन के बारे में पता चला। टीआई सुरेंद्र सिंह रघुवंशी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने खुद को तस्कर बताते हुए फारुख से चैटिंग की। बताया कि, उसने जो माल पहले भेजा था वह पकड़ा गया है। अब आगरा और दिल्ली के ड्रग्स माफिया उन पर माल सप्लाय के लिए दबाव बना रहे हैं। फारुख झांसे में आ गया और ड्रग्स का सौदा होने पर 990 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और एक किलो 70 ग्राम डोडा चूरा लेकर बिना नंबर की बाइक से इंदौर पहुंचा। वह जैसे ही सराफा क्षेत्र में बताए स्थान पर पहुंचा, पहले से घेराबंदी कर बैठे पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। फारुख पर पहले से कई केस दर्ज है। उससे राजस्थान और एमपी के दो आईडी कार्ड मिले हैं। आरोपी को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ कर राजस्थान में प्रतापगढ़ और झालावाड़ के ड्रग्स तस्करों का पता लगाया जा रहा है।