गिरफ्त में लहसुन चोरी में शामिल 2 गैंग के 4 बदमाश

0

उज्जैन। लहसुन के भाव इन दिनों आसमान पर होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदात बढ़ गई है। ग्राम माधौपुरा और सुवासा में हुई लहसुन चोरी की 2 गैंग में शामिल चार बदमाशों को दो थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक गैंग में शामिल 2 बदमाश फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम माधौपुरा में 15-16 अक्टूबर की रात समीर पिता शौकत अली के मकान के पास ढालिये में रखी 40 किलो लहसुन से भरी 8 बोरी चोरी हो गई थी। 23 अक्टूबर को मामले की शिकायत थाने में  दर्ज कराई गई। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें संदिग्धों का पता चलने पर तलाश शुरू की गई। इसी बीच जानकारी मिली कि लहसुन चोरी में शामिल बदमाश माधौपुरा-रूनीजा के बीच घूम रहे है।  जिनकी धरपकड़ के लिये थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी, एएसआई वरसिंह चरपोटा, प्रधान आरक्षक रामनारायण चौहान, शैलेन्द्रसिंह, पुष्पराज सिंह, आरक्षक विजय जाट के साथ पहुंचे। 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिन्हे थाने लाकर पूछताछ करने पर उनके नाम गोकुल पिता पप्पूलाल पंवार और दीपक पिता श्यामलाल मोंगिया निवासी ग्राम खेरवास होना सामने आये। दोनों ने अपने 2 साथी रवि मोंगिया और भैरूलाल के साथ मिलकर लहसुन चोरी करना कबूल कर लिया। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर 90 हजार कीमत की 8 बोरी लहसुन बरामद कर ली गई है। चोरी में बाइक का उपयोग किया था, उसे भी जप्त किया गया है। बदमाशों की गैंग में शामिल 2 आरोपी रवि और भैरूलाल फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। फरार आरोपियों में शामिल रवि के पूर्व में बड़नगर थाने पर 2 लहसुन चोरी के मामले दर्ज है।
चोरी के बाद पुलिस पर थी बदमाशों की नजर
लहसुन चोरी का एक मामला उन्हेल थाना क्षेत्र के ग्राम सुवासा में 11 अक्टूबर को हुआ था। किसान दशरथ पिता जगदीशचंद्र पाटीदार ने पुलिस को दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी अशोक शर्मा टीम के साथ जांच के लिये गांव में पहुंचे। इस दौरान लहसुन चोरी करने वाले बदमाश पुलिस की पड़ताल पर नजर रख रहे थे। जांच के बाद खोजी डॉग को बुलाये जाने की बात पुलिस ने कहीं तो बदमाश लापता हो गये। पुलिस ने कैमरे देखे तो 2 संदिग्ध बदमाश बाइक पर दिखाई दिये। फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान के प्रयास करने पर सामने आया कि पुलिस जिस दिन जांच के लिये आई थी, उस दिन दोनों दिखाई दिये थे, संभवत: पुलिस की पड़ताल पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने दोनों की सरगर्मी से तलाश शुरू की और ग्राम गुरला के रहने वाले बदमाश गब्बा उर्फ विक्रम पिता शोभाराम की पहचान होते ही उसे हिरासत में लिया गया। उसने अपने साथी दशरथ उर्फ जस्सू पिता शोभाराम निवासी बडागांव खाचरौद के साथ वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दशरथ को गिरफ्तार कर दोनों से 8 बोरी लहसुन की बरामद की। वहीं वारदात में प्रयुक्त बाइक जप्त की गई, जो  नामली से चोरी करना सामने आया। लहसुन के साथ वाहन चोरी के मामले में पूछताछ करने पर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम सुरासा से चोरी हुई बाइक का सुराग मिल गया। 2 चोरी की बाइक के साथ लहसुन चोरी का खुलासा होने पर दोनों ्रको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *