वायु प्रदूषण-जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
उज्जैन। दीपावली जैसे त्योहार पर पटाखों के कारण वायु प्रदूषण होता है और इस कारण बीमारियां भी लोगों को हो सकती है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने जहां लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त तरुण राठी ने भी शीत ऋतु और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वायु एवं ध्वनि प्रदूषण-जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले को आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिये हैं।
स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी जारी
नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है। विभाग ने सलाह दी है कि अत्यधिक प्रदूषण के समय सुबह और देर रात में दौड़ना, जॉगिंग जैसे शारीरिक व्यायाम से बचें। घर के अंदर लकड़ी, कोयला, गोबर के कंडे, या केरोसिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। सफाई के लिए सूखी झाड़ू की बजाय गीले पोंछे का उपयोग करना अधिक बेहतर होता है ताकि धूल कण वातावरण में न घुलें। एडवाइजरी में बताया गया कि संतुलित आहार, ताजे फल-सब्जियों का सेवन कर पर्याप्त एंटीऑक्सीडेंट्स लेना जरूरी बताया गया है ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके। प्रदूषण-जनित स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण जैसे सांस में तकलीफ, खांसी, आँखों में जलन या सीने में दबाव महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
ये निर्देश दिए