एआई को बढ़ावा:आईआईटी दिल्ली से मिली 16 सीट

 

◾प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के तहत 5 नवंबर को प्रवेश परीक्षा

 

इंदौर। जीएसीसी में संचालित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (श्री अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय) को आई.आई.टी. दिल्ली से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 8 सीट तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेस विथ फिन्टेक में 8 सीट मिली है। यह दोनों सर्टिफिकेशन कोर्स हैं तथा आई.आई.टी. से 100 घंटे के ऑनलाइन कोर्स के रूप में संचालित किए जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में इन कोर्स का कम्प्यूटर सेट-अप महाविद्यालय द्वारा ही किया जाएगा। दोनों कोर्स आई.आई.टी. द्वारा निःशुल्क करवाए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों से 1 हजार काशनमनी (वापसी योग्य) ली जाएगी, जो कोर्स करने के बाद लौटा दी जाएगी। दोनों कोर्स में प्रवेश हेतु आई.आई.टी. द्वारा प्रवेश परीक्षा 5 नवम्बर 2024 को सुबह 10 से महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।

ऐसे होगा चयन
जानकारी के मुताबिक इसमें महाविद्यालय के प्रत्येक संकाय (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) से 2-2 छात्रों को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर चुना जाएगा। शेष 2 छात्रों का चयन जिस संकाय में सर्वाधिक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे, उनमें से होगा। प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन निःशुल्क है। विद्यार्थियों की सुविधा हेतु प्रवेश लिंक महाविद्यालय की वेबसाइट (WWW.SABVGACC.IN) पर भी प्रदर्शित है। इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
====