कलेक्टर आॅफिस के सामने नायब तहसीलदार ने फांसी लगाई

0

करौली (राजस्थान)। करौली कलेक्ट्रेट के सामने सिटी पार्क में शनिवार सुबह नायब तहसीलदार का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह पार्क में घूमने आए लोगों को शव दिखा, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। नायब तहसीलदार का 5 दिन पहले ही धौलपुर से करौली ट्रांसफर हुआ था। डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि कलेक्ट्रेट के सामने सिटी पार्क में नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह शव फंदे से लटका हुआ होने की सूचना मिली थी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच के दौरान हम करौली में उनके किराए के घर पहुंचे तो पर्स में सुसाइड नोट मिला।
उसमें लिखा था कि बीमारी के कारण मैं परेशान हूं। शायद बीमारी के चलते ही सुसाइड किया है। परिजन की ओर से जो रिपोर्ट दी जाएगी, उसी के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे।

बेटी के नाम लिखा लेटर

राजेंद्र सिंह के रूम पर पर्स में पुलिस को सुसाइड नोट मिला। यह बड़ी बेटी प्रीति (बुलबुल) के नाम लिखा एक लेटर था। इसमें राजेंद्र ने बीमारी से तंग आकर यह कदम उठाने के साथ छोटी बहन और चचेरे भाई का ध्यान रखने की बात लिखी। साथ ही चार बैंक अकाउंट की डिटेल शेयर की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *