मासूम के गले पर बदमाशों ने चाकू रख छीने थे आभूषण
उज्जैन। महिला मित्र का जन्मदिन होने पर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने मासूम बेटे के साथ जा रही विवाहिता के साथ शुक्रवार रात लूट की वारदात हो गई। 2 बदमाशों ने मासूम के गले पर चाकू रख आभूषण निकाल लिये थे। महिला मित्र से भी आभूषण छिने गये थे। पुलिस ने जांच के बाद महिला मित्र और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। चिमनगंज थाना क्षेत्र के नागदा-उन्हेल बायपास मार्ग पर शुक्रवार रात 10 बजे के लगभग किर्ती पति मुरली शर्मा और महिला मित्र सोनाली पति अर्पित जैन के साथ बाइक सवार 2 बदमाशों द्वारा किर्ती के मासूम पुत्र के गले पर चाकू रख लूट की वारदात होना सामने आया था। बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए मंगलसूत्र, सोने की 4 चुडियां, चांदी की 2 अंगूठी, हाथ के कंगन, सोने की झुमकी, मोबाइल और पर्स छीन लिया था। वारदात की खबर मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये, किर्ती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया, जांच के दौरान पुलिस को किर्ती की महिला मित्र सोनाली पर ही शंका हुई। जिससे वारदात के संबंध में पूछताछ शुरू की गई तो वह टूट गई। उसने अपने 2 साथियों मनीष उर्फ तुषार पिता विनोद पंवार 20 वर्ष निवासी भावसार किराना दुकान ढांचा भवन और मोहित पिता गोवर्धन पटेल 20 वर्ष निवासी आलोक स्कूल के पास ढांचा भवन के साथ मिलकर लूट का षडयंत्र रचना कबूल कर लिया। पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों युवको की तलाश शुरू की और शनिवार तड़के हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ के बाद लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ 6 लाख कीमत के आभूषण और पिस्टल-चाकू बरामद कर लिये। एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। चिमनगंज थाना पुलिस टीम के साथ सायबर टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार करने में भूमिका निभाई है, टीम को 10 हजार का इनाम दिया जायेगा।
8 साल पहले पड़ोस में रहती थी अर्पिता
किर्ती शर्मा ने बताया वह मिर्चीनाला की रहने वाली है। 8 साल पहले विवाह होने पर भीलवाड़ा चली गई थी। शादी के पहले सोनाली उसके पड़ोस में रहती थी। कुछ साल पहले सोनाली श्रीकृष्ण कालोनी में रहने चली गई थी। नवरात्रि में मायके आने पर उसकी मुलाकात सोनाली से हुई। कुछ दिनों से वह अपना जन्मदिन होने पर पार्टी देने की बात कह रही थी। शुक्रवार रात उन्हेल रोड रेस्टोरेंट पर पार्टी होने का बोलकर चेरिटेबल अस्पताल के पास बुलाया। जहां से उसकी स्कूटी पर बैठाकर साथ ले गई थी। उसे पता नहीं था कि महिला मित्र ही उसके साथ लूट की घटना करने वाली है।
आभूषण देख आ गया था लालच
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि किर्ती को सोने के आभूषण पहने देख सोनाली के मन में लालच आ गया था। उसने कई बार पूछा कि आभूषण असली है। किर्ती ने आभूषण असली होने की बात बताई तो उसने 2 साथियों के साथ मिलकर लूट का षडयंत्र रचा और योजना अनुसार पार्टी में ले जाने के लिये किर्ती और उसके मासूम बेटे के साथ वारदात स्थल तक पहुंची। सोनाली ने दोनों साथियों से उसके आभूषण भी छीनने की बात षडयंत्र में शामिल की थी। दोनों साथी चेरिटेबल अस्पताल के पास से ही पीछे लग गये थे।
सहमे मासूम को एसपी ने उठाया गोद में
शुक्रवार रात बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देते हुए किर्ती के 4 वर्षीय मासूम पुत्र अभिमन्यू के गले पर चाकू रख दिया था, मासूम काफी सहम गया था और घटना के बाद से दहशत में था। शनिवार शाम खुलासे के बाद किर्ती पुलिस कंट्रोलरूम पहुंची थी। जहां सहमे मासूम को एसपी प्रदीप शर्मा ने गोद में उठाया और सहलाते हुए हंसाने का प्रयास किया।