अचानक गर्मी बढ़ने से बच्चों के वैक्सीनेशन में बड़ा बदलाव-

वैक्सीन से पहले ओआरएस, 30 लाख बच्चों को लगेंगे टीके

भोपाल। प्रदेश में 23 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान चलाया जाना है। पिछले कुछ दिनों में अचानक गर्मी बढ़ने के कारण इस टीकाकरण अभियान में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब हर बच्चे को कॉबेर्वैक्स वैक्सीन लगाने से पहले ओआरएस का घोल दिया जाएगा। इसके बाद ही टीका लगाएंगे। यह व्यवस्था वैक्सीन लगने वाले सभी स्कूलों व हेल्थ सेंटर्स में की जा रही है। इससे बच्चों में डिहाइड्रेशन नहीं होगा।
राज्य कोविड टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि तेज गर्मी के बीच धूप में बच्चे वैक्सीन लगाने पहुंचेंगे। ऐसे में गर्मी के कारण उन्हें डिहाइ़ड्रेशन का शिकार हो सकते हैं। पसीना बहने से शरीर में शक्कर व नमक की मात्रा कम होने से वे बेहोश भी हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें डफर (ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट) का घोल पिलाया जाएगा, ताकि शरीर में नमक-पानी की कम न हो।

Author: Dainik Awantika