आईपीएस उमेश जोगा ने किये बाबा महाकाल के दर्शन

उज्जैन। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उमेश जोगा का भोपाल गृह विभाग के 3 दिन पहले उज्जैन स्थानांतरण किया गया था। उन्हे उज्जैन रेंज की कमान सौंपी गई है। रविवार को उज्जैन पहुंचे आईपीएस अधिकारी जोगा ने शाम को महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किये। आज आईजी कार्यालय पहुंचकर वह पदभार ग्रहण करेंगे। भोपाल गृह विभाग से जारी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची में उज्जैन रेंज की कमान 1997 बेच के आईपीएस अधिकारी उमेश जोगा को सौंपी गई है। रविवार शाम उज्जैन पहुंचे नए एडीजीपी जोगा ने सबसे पहले महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन किये। उन्होने गर्भगृह के बाहर से ही बाबा को नमन किया। मंदिर समिति ने बाबा महाकाल की तस्वीर सौंपकर उनका सम्मान किया। बाबा के दर्शन करने के बाद आईपीएस जोगा आफिसर मेस रवाना हो गये। उज्जैन रेंज की कमान संभालने के लिये पहुंचे एडीजीपी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्थानीय अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। सोमवार को जोगा आईजी कार्यालय पहुंचकर कमान संभालेगें। इससे पहले वह ग्वालियर में अपर परिवहन आयुक्त के रूप में पदस्थ थे। आईपीएस जोगा ने अपने केरियर की शुरूआत जबलपुर के शहपुरा थाने से की थी। इसके बाद डबरा एसडीओपी, ग्वालियर एएसपी, शिवपुरी, रतलाम, झाबुआ और रीवा में एसपी की कमान संभाली थी। उन्होने छिंदवाड़ा और बालाघाट में डीआईजी के रूप में अपनी सेवा दी। वह चंबल-रीवा और जबलपुर जोन में आईजी के रूप में पदस्थ रह चुके है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ यातायात व्यवस्था में सुधार आये उनकी प्राथमिकता रहती है।