चाकूबाजों को थाने में बुलाया-शपथ दिलाई..अब दूर रहेंगे अपराध से

इंदौर। इंदौर में पुलिस न केवल अपराधों पर नियंत्रण कर रही है वहीं हाल ही में चाकूबाजों को भी थाने में बुलाया गया और उन्हें यह शपथ दिलाई गई कि वे अपराधों से अब दूर रहेंगे।

आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था को देखते हुए अपराध पर लगाम लगाने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने अब एक नया तरीका अपनाया। जिसमें तुकोगंज थाना क्षेत्र के 40 से ज्यादा क्राइम के पुराने आरोपियों को थाने में बुलाकर अपराध न करने की शपथ दिला कर हिदायत दी। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों को कोई क्राइम नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी। वहीं पुलिस ने ये भी कहा कि अगर कहीं कोई भी अपराध हो रहा हो तो उस अपराध की जानकारी पुलिस दी जाए। बतादें कि, बीते वक्त में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को हिदायत दी गई है। इसके बाद भी अगर अब कोई भी किसी घटना को अंजाम देगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।