भोपाल में हुई नेशनल लेवल बाइक चैंपियनशिप

गॉड स्पीड रेसिंग एसोसिएशन और भोपाल मोटर स्पोर्ट्स की ओर से जेल रोड स्थित फादर एंजिल स्कूल के सामने ग्राउंड पर आयोजित नेशनल सुपर क्रॉस चैंपियनशिप में बाइक्स को हवा में उड़ते हुए देख दर्शक दंग रह गए। इस चैंपियनशिप में देशभर के करीब 80 राइडर्स ने हिस्सा लिया, जिसके लिए अनुमति द फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया देता है।

नेशनल सुपर क्रॉस में कुल 6 राउंड होने है, जिसमें दो राउंड नासिक और कोयंबटूर में पहले हो चुके हैं और यह तीसरा राउंड था। इसमें 10 से 16 वर्ष की उम्र के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। महाराष्ट्र के श्लोक घोरपड़े ने एसएक्स-1 कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, एसएक्स-1 फॉरेन बाइक्स की क्लास होती है। इसके बाद एसएक्स-2 आती है। वहीं, नोविस क्लास में नए बाइकर्स शामिल होते हैं। प्राइवेट एक्सपर्ट कैटेगरी में सुब्रमण्य ने पहला, शॉन ने दूसरा और भोपाल के मोहम्मद तालिब ने तीसरा स्थान हासिल किया।