भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट
भोपाल। हाल ही में विमानों में बम रखने और एयरपोर्ट को उड़ाने की अफवाहों के चलते भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करते हुए इसके आसपास के क्षेत्रों को प्रतिबंधित क्षेत्र में शामिल किया गया है।
लालघाटी क्षेत्र से संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ तक, लालघाटी से विमानतल तक विमानतल से मुबारकपुर चौराहा क्षेत्र तक और विमानतल से करोंद चौराहे तक के क्षेत्र में किसी भी भवन मैरिज गार्डन में विवाह और अन्य किसी भी प्रकार के जुलूस के दौरान लेजर बीम लाइट का उपयोग हवाई पटाखे और ड्रोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
राजा भोज एयरपोर्ट के इंटरनेशनल दर्जा मिलने के बाद से इसकी सुरक्षा में पहले से भी अधिक ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में देश के अन्य एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा किया गया है। एयरपोर्ट पर मौजूद सीएएसएफआई के 470 जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जिससे यहां परिंदे भी नहीं उड़ सकते। एयरपोर्ट मैनेजर आलोक त्रिपाठी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से लेजर बीम लाइट और अन्य संभावित खतरनाक उपकरणों के उपयोग पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा, “इन उपकरणों के इस्तेमाल से पायलट की दृष्टि प्रभावित हो सकती है, जिससे विमान के लैंडिंग के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए हमने इनका उपयोग बंद करने का निर्णय लिया है।”