क्या कहते है आज आपके सितारे

0

आज का पंचांग

29 अक्तूबर 2024 को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र और इंद्र योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 11:43 – 12:27 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 14:49 – 16:12 मिनट तक रहेगा।

मेष : आज अचानक कोई लंबी यात्रा या विदेश यात्रा हो सकती है. कोर्ट कचहरी के मामले में विवाद बढ़ सकता है. धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति श्रद्धा में कमी हो सकती है. व्यापार करने वाले लोगों को व्यवसाय में उतार चढाव जैसी स्थिति रहेगी. नौकरी करने वाले लोगों के लिए कठिनाइयां बढ़ सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय संघर्षमय रहेगा. अध्ययन में मन कम लगेगा. संतान पक्ष की ओर से मन में सामान्य चिंता की भावना बनी रहेगी. व्यापार में पिता से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पुराने स्थान से नए स्थान पर भेजा जा सकता है. कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता बनी रहेगी.

वृषभ : कार्यक्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है. आप अपनी वाणी एवं क्रोध पर संयम रखें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के प्रबल योग है. व्यापारिक जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपने की बजाय स्वयं संभाले. अन्यथा चलता हुआ व्यापार धीमा पड़ जाएगा. नौकरी में अपनी उच्चाधिकारी से तालमेल बनाने का प्रयास करें. बिगड़ी बात संभल जाएगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अचानक कंपनी से निकाला जा सकता है. आप लगातार अपने बॉस की संपर्क में रहे. वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो वाहन अपने बजट के अनुसार ही खरीदें. ज्यादा ऋण लेने से बचें. अन्यथा भविष्य में आपको अत्यधिक कष्ट होगा. किसी तीर्थ स्थल पर परिवार सहित जा सकते हैं.

मिथुन : आज कला, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता एवं सम्मान मिलेगा. नौकरी की तलाश में घर से दूर जाना पड़ेगा. आपको नौकरी प्राप्त होगी. किसी सरकारी योजना की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति की निकटता का लाभ मिलेगा. व्यापार में नए साथी बनेंगे. व्यापार विस्तार योजना सफल होगी. सेना से जुड़े लोगों को मान सम्मान मिलेगा. खेल कूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को नए मित्र मिलेंगे. वाहन के क्रय विक्रय से संबंधित कार्य में लगे लोगों को सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक कार्य में आपकी अहम भूमिका होने से आपको विशेष दायित्व एवं सम्मान मिलेगा.

कर्क : आज अपने शत्रु को परास्त करने में सफल होंगे. आपका मन बार-बार दूसरों की ओर भागेगा. मामा पक्ष से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. आपको जेल से मुक्ति मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ कोई जोखिम पूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग होंगे. घर अथवा व्यापारिक स्थल पर चोरी होने का खतरा रहेगा. व्यापार में ऋण लेकर पूंजी निवेश कर सकते हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस के सहयोग से पदोन्नति मिलेगी. व्यापार में जोखिम लेना उन्नति कारक सिद्ध रहेगा. कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ परिजन का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. वस्त्र व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष सफलता एवं सम्मान मिलेगा.

सिंह : आज संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. नौकरी में नौकर चाकर आदि का सुख बढ़ेगा. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें. परिवार संग यात्रा पर जा सकतते है. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग बनेंगे. भौतिक कार्य में लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. उद्योग धंधे में नए सहयोगी बनेंगे. किसी प्रियजन का दूर देश से शुभ समाचार प्राप्त होगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सरकार में बैठे किसी व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. गीत संगीत की दुनिया से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलने में कुछ विलंब होगा.

कन्या : आज वाहन कुछ परेशान कर सकता है. आप अपने घर से अथवा कार्य क्षेत्र में जाने हेतु कुछ समय पूर्व निकलें. व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. अन्यथा किसी विरोधी अथवा शत्रु को जानकारी होने पर उसमें विघ्न डाल सकते है. व्यापार में नए नौकरों अथवा कार्य करने वालों पर कड़ी नजर रखें. राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान की जिम्मेदारी मिल सकती है. पैतृक धन संपत्ति विवाद कोर्ट कचहरी के माध्यम से सुलझ जाएगा. संतान के द्वारा किए जा रहे हैं अच्छे कार्य के लिए आपको समाज में मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. किसी नए उद्योग धंधे में हाथ डालने से पहले पूर्व सोच विचार कर ही निर्णय ले.

तुला : आज का दिन आपके लिए अधिक लाभ एवं शांति कारक रहेगा. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अधिक भावुकता वश महत्वपूर्ण कार्य में निर्णय ना लें. क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखें. कार्य क्षेत्र में सामान्य उतार चढ़ाव बना रहेगा. अपने व्यक्तित्व में सुधार करें. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ और उन्नति के योग बनेंगे. व्यवसायिक लोगों को व्यापार में नए आय स्रोतों से लाभ होने की संभावना है. कोर्ट कचहरी के मामलों में सावधानी रखें. अधिक भावुकता में आकर कोई बड़ा निर्णय ना लें. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों की मनोकामना पूर्ण होगी. राजनीति में मनचाहा पद मिलने से राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने की योजना सफल होगी.

वृश्चिक : आज ग्रह गोचर आपके लिए लाभदायक एवं उन्नति कार्यक्रम रहेगा. बनते बनते कार्य में विघ्न बाधाएं आएंगी. सामाजिक मान के प्रति सजग रहने की आवश्यकता रहेगी. रोग से बचें. सभी से तालमेल युक्त व्यवहार रखें. रचनात्मक रूप से कार्य करने से लाभ होगा. कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अपने व्यवहार को सकारात्मक रखें. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी.

धनु : आज कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने से मनोबल में वृद्धि होगी. आजीविका के क्षेत्र में व्यक्तियों को अधिक प्रसन्न करने से स्थिति अच्छी रहेगी. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. शासन सत्ता के शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा. कृषि कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करेंगे.

मकर : ग्रह गोचर आपके लिए समान रूप से सकारात्मक रहेगा. भावनाओं को नियंत्रित रखें. सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अपने ऊपर भरोसा रखें. किसी के बहकावे आदि में न आए. कार्य क्षेत्र में उतार चढ़ाव बना रहेगा. अचानक कोई बड़ा निर्णय न लें. परेशानी बढ़ सकती है. विरोधियों से सावधान रहें. राजनीति में आपके नेतृत्व की सराहना होगी. कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी.
कुंभ : कार्य क्षेत्र में कोई सुखद घटना घट सकती है. जिससे आपके प्रति लोगों में विश्वास बढ़ेगा. राजनीति में शत्रु पक्ष आपकी उन्नति प्रगति से जलेंगे. कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें. व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को अचानक लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. भूमि संबंधी कार्य में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.

मीन : आज व्यापार में कोई नया समझौता होगा. जिससे आपकी व्यापार में बड़ी उन्नति होगी. अपने आप विश्वास को कम न होने दें. विरोधियों से सावधान रहें. वे आपकी भावुकता का लाभ उठा सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आने वाली विघ्न बाधाएं कम होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपनी कार्य योजनाओं को विस्तार देने की आवश्यकता रहेगी. परिश्रम करने से पीछे न रहे. सफलता मिलेगी. राजनीति में उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *