कैलाश के तेवर….दंगा करने वाले हाथ लग गए तो उल्टा लटका दूंगा….

 

इंदौर। सूबे के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाए है। उन्होंने इंदौर के छत्रीपुरा में हुए उपद्रव  को लेकर तीखे शब्द बाण चलाते हुए कहा है कि यदि दंगा करने वाले उनके हाथ लग जाए तो न केवल वे उन्हें उल्टा लटका देंगे बल्कि शहर में वे उपद्रवियों को उल्टा लटकाकर घूमाएंगे।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छत्रीपुरा क्षेत्र में हुए उपद्रव को लेकर बयान दिया है। विजय नगर में जैन समाज के होने वाले आयोजन की तैयारियों को देखने पहुंचे विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि इंदौर शहर में दंगा नहीं फैलाया जा सकता। उन लोगों से हम निपटने के लिए भी सक्षम है।विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में प्रशासन सक्रिय है। प्रशासन एक्शन लेगा। यदि इसमें सही चेहरे सामने नहीं आए तो मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैलाता है।वो मेरे हाथ लग गए तो शहर में उल्टा लटका कर घुमाऊंगा। इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता है। जो भी अशांति फैलाएगा, उसे प्रशासन सक्रियता से निपटेगा, लेकिन यदि लगेगा कि हमें भी इन्वाल्व होना पड़ रहा है तो हम पीछे नहीं हटेंगे। शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते है। मंत्री विजयवर्गीय छत्रीपुरा क्षेत्र में उपद्रव से पीडि़त परिवारों से मिलने भी पहुंचे। उनके जाने के बाद बस्ती के लोगों ने नारे भी लगाए।  बता दे कि इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में बच्चों को पटाखे नहीं फोड़ने देने की बात पर सांप्रदायिक तनाव हो गया था और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई थी।

Author: Dainik Awantika