शिप्रा विहार कॉलोनी में 51.74 करोड़ की लागत से कमर्शियल सह रेजिडेंशियल कांप्लेक्स निर्मित होगा
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
देवास रोड स्थित शिप्रा विहार कॉलोनी के दिन फिरने वाले हैं। बरसों से उपेक्षित और अविकसित इस कॉलोनी में अब उज्जैन विकास प्राधिकरण आवासीय एवं रेजिडेंशियल मल्टी परिसर ला रहा है। इस संबंध में उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा 51 करोड़ 74 लाख 90 हजार रुपए की लागत से व्यावसायिक सह आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसकी विज्ञप्ति जारी करते हुए विकास प्राधिकरण ने इसके निर्माण की अवधि डेढ़ साल निर्धारित की है।
उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा देवास रोड पर विकसित की गई शिप्रा विहार कॉलोनी में काफी जगह खाली पड़ी हुई है। यहां पर मकान का निर्माण भी इतनी तेज गति से नहीं हुआ है जितना अन्य क्षेत्रों में हुआ है। इस क्षेत्र में कमर्शियल मार्केट भी नहीं के बराबर है। शिप्रा विहार क्षेत्र में इस तरह के बड़े आवासीय सह कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनने से क्षेत्र की कॉलोनी का विकास तो होगा ही यहां के रहवासियों की जरूरत भी पूरी की जा सकेगी। देवास रोड की जमीनें विक्रम उद्योगपुरी के आने से काफी हॉट प्रॉपर्टी के रूप में विकसित हो गई है। देवास रोड पर सड़क के दोनों और चंदेसरा तक कालोनियां कट गई है और धीरे-धीरे नरवर तक यह सिलसिला जारी होता दिख रहा है। उज्जैन विकास प्राधिकरण को इस क्षेत्र की कॉलोनियों में पेयजल एवं अन्य अधोसंरचना के विकास पर भी ध्यान देना होगा।