दुल्हन नहीं मिली तो मैट्रिमोनी साइट पर लगा 60 हजार रुपये का जुर्माना
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
बेंगलुरु के कंज्यूमर कोर्ट ने एक व्यक्ति को उसके लिए दुल्हन न खोज पाने के कारण मैट्रिमोनी पोर्टल पर जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने मैट्रिमोनी पोर्टल पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भरने को कहा है। आरोप है कि मैट्रिमोनी साइट ने अपनी फीस जमा कराकर 45 दिनों में दुल्हन तलाशने का आश्वासन दिया था। लेकिन तय समय के भीतर उनके द्वारा वादा नहीं पूरा किया गया जबकि फीस में एक भी दिन देरी बर्दाश्त नहीं किया। दरअसल बेंगलुरु के एम एस नगर निवासी विजय कुमार के एस अपने बेटे बालाजी के लिए संभावित दुल्हन की तलाश कर रहे थे। दिल मिल मैट्रिमोनी पोर्टल से उन्होंने संपर्क किया। इसका आॅफिस बेंगलुरु के कल्याण नगर में है। 17 मार्च को विजय कुमार अपने बेटे के जरूरी दस्तावेज और फोटो लेकर मैट्रिमोनी पोर्टल के आॅफिस पहुंचे।