’पटाखे’ जैसी आवाज करने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ अभियान जारी

0
इंदौर। पटाखे जैसी आवाज करने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ इंदौर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस दौरान चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी तक कई  बुलेट    से मॉडिफाई साइलेंसर खुलवाकर चालानी कार्रवाई की गई है। यातायात पुलिस के अफसरों ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।
इंदौर यातायात पुलिस तेज आवाज निकालने वाली और साइलेंसर वाली बुलेट पर लगातार कार्रवाई कर रही है, पांच दिनों में पुलिस ने कई बुलेट के साइलेंसर जब्त किए गए हैं। कर्कश ध्वनि/पटाखे/गोली जैसी आवाज निकालने वाले मॉडिफाई साइलेंसर जब्त किए गए हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि   यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। एसीपी ने ये भी कहा की चालानी राशि भी वसूल की है। इंदौर के नवागत पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के आदेश के बाद से शहर में यातायात को सुधारने और नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत इंदौर पुलिस ने इन दिनों बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है। लगातार पुलिस शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों की जांच कर रही है। ऐसे में कई मॉडिफाई साइलेंसर को पुलिस ने जब्त किया है।  इस कार्रवाई के बाद इंदौर के यातायात थाने पर मॉडिफाई साइलेंसर का अंबार लग चुका है। इन मॉडिफाई साइलेंसर की आवाज से आम लोगों को काफी परेशानी होती है। साथ ही इस तरज की आवाजें कई बार जानलेवा भी साबित होती है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने साफ किया है कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *