डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर दी शुभकामनाएं
वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए बॉस बन गए हैं। भारत और डोनाल्ड ट्रम्प के रिश्ते काफी अच्छे हैं। ट्रंप और मोदी, दोनों एक दूसरे को गुड फ्रेंड बताते हैं। ट्रंप के फैसले भी भारत के लिए मुफीद बैठे हैं। उनके राष्ट्रपति बनने से डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में भारत और अमेरिका के कारोबार पर भी असर होगा। दोनों देशों के साथ डिफेंस रिलेशन भी स्ट्रांग हो सकते हैं। एक बार चुनाव हारने के बाद फिर से राष्ट्रपति बनने वाले वह दूसरे अमेरिकी नेता बन गए हैं, उनसे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड ने 1888 में चुनाव हारने के बाद 1892 में दोबारा जीत हासिल की थी।
इस ऐतिहासिक जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर ट्रंप को बधाई दी और एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) पर इस बातचीत की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया।