संगठन चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक में मंडल सहयोगियों की घोषणा

0

इंदौर । इंदौर जिला भाजपा की संगठन चुनाव के लिए कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जिला चुनाव अधिकारी पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा एकमात्र लोकतांत्रिक राजनीतिक दल है।

संगठन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संगठन पर्व के माध्यम से बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक चुनाव होता है। संगठन पर्व से हमारी संरचना सुव्यवस्थित होती है। बूथ से लेकर शक्ति केंद्र, मंडल और जिले में संगठनात्मक ढांचा ओर अधिक मजबूत होता है। सदस्यता अभियान से हमने जो सदस्य बूथ पर बनाए हैं, उन्हीं सदस्यों में से बूथ समितियों में जवाबदारी दें।

जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि संगठन पर्व के अंतर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। इंदौर जिला संगठन का निर्वाचन प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के संगठन के लिए आदर्श उदाहरण बने, हमें ऐसी रचना बनाकर बूथों पर निर्वाचन संपन्न करवाना है। विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है। उनके इस संकल्प में एक एक कार्यकर्ता की भूमिका अहम होगी, प्रत्येक बूथ विकसित भारत के महान संकल्प से जुड़ सकें, इसलिए बूथों पर सक्रियता से कार्य करने वाले कार्यकर्ता को निर्वाचन में शामिल करें। सह चुनाव अधिकारी रवि रावलिया ने कहा कि हम चुनावों में नारा लगाते हैं। बूथ जीता-चुनाव जीता, बूथ को सशक्त करने के लिए हम कार्ययोजना बनाते हैं, लेकिन संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन चुनाव माध्यम से बूथ को और अधिक सशक्त बना सकते हैं। बूथ पर अच्छी टोलियों का निर्माण हो, ऐसी रचना तैयार करें।

बूथ समितियों में अध्यक्ष और महामंत्री जैसे दायित्वों पर ऐसे कार्यकर्ताओं को चुनें जो लगातार तीन वर्षों बूथों पर सक्रिय रहकर पार्टी की योजनाओं को उतारकर अंत्योदय के मूल मंत्र को साकार कर सके। सह चुनाव अधिकारी सुभाष चौधरी ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है, और भाजपा का सबसे बड़ा कोई कार्य है, तो वह संगठन पर्व है। बूथ को मजबूत करने बूथों पर अच्छे कार्यकर्ताओं को चुनें। संगठन के लिए समर्पित भाव और निष्ठा से कार्य करने वाले आदर्श कार्यकर्ताओं को अवसर प्रदान करें। मंडल में महूगांव-गोपाल सिंह चौधरी, सिमरोल-देवराज सिंह परिहार, कोदरिया-उमानारायण पटेल, महू नगर-घनश्याम पाटीदार, मानपुर-रामस्वरूप गहलोत, बेटमा-प्रेमसिंह ढाबली, गौतमपुरा-मुकेश सुरा, हातोद-वीरेंद्र आंजना, देपालपुर-सोहन पटेल, पालिया-कंचनसिंह चौहान, शिप्रा-रीता उपमन्यु, खुड़ैल-ओम परसावदिया, सांवेर-घनश्याम नारोलिया, राऊ नगर-सुनील तिवारी को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *