ट्रेक्टर से भिड़ंत के बाद ग्रामीणों ने डंपर में लगाई आग
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। कानीपुरा मार्ग पर बुधवार-गुरूवार रात ट्रेक्टर से हुई डंपर की भिड़ंत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। उन्होने डंपर में आग लगा दी। ट्रेक्टर पलटने से चालक दब गया था। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा मार्ग पर ग्राम सायरखेड़ी में रहने वाला प्रवीण पिता कैलाश जाट रात में ट्रेक्टर लेकर खेत की ओर जा रहा था, उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में डंपर क्रमांक जीजे 10 टी एक्स 4888 ने टक्कर मार दी। ट्रेक्टर अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गया। प्रवीण नीचे दब गया, ग्रामीणों ने घटनाक्रम देखा तो एकत्रित हो गये। डंपर को रोक लिया गया और उसमें सवार चालक शिवनंदन पिता लखन यादव निवासी झारखंड हाल मुकाम पानबिहार और उसके साथी कुशल कोल के साथ राजू कोल को घेर लिया। ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की। गुस्सा शांत नहीं हुआ तो डंपर में आग लगा दी। घटना की खबर मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन डंपर पूरी तरह से आग में घिर चुका था। घायल हुए ट्रेक्टर चालक को परिजनों ने उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बलरामसिंह तवंर की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
गिट्टी खदान गुनाई जा रहा था डंपर
सायरखेड़ी पहुंची पुलिस ने डंपर चालक और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया था। मारपीट में चोंट लगने पर तीनों घायल हुए थे। चालक शिवनंदन यादव ने बताया कि वह किशन सेठ का डंपर चलाता है और ग्राम गुनाई स्थित गिट्टी खदान पर जा रहा था। ट्रेक्टर आगे चल रहा था अनियंत्रित होने पर पलटा था। ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट कर डंपर में आग लगाई है। पुलिस ने डंपर चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।