भाई घर लौटा तो दुपट्टे के फंदे पर लटकी दिखी बहन
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। स्कूल गया 8 वीं का छात्र गुरूवार दोपहर घर लौटा तो उसे बड़ी बहन दुपट्टे के फंदे पर लटकी मिली। घटना के समय माता-पिता मजदूरी पर गये थे। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
पंवासा थाना एसआई नितेश मिठौरे ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे खबर मिली थी कि शंकरपुर क्षेत्र में नाबालिग का शव घर में फंदे पर लटका हुआ है। मौके पर पहुंच जांच शुरू की गई। नाबालिग का नाम बुलबुल पिता भरत मालवीय 16 वर्ष 8 माह होना सामने आया। छोटे भाई ने बताया कि बुलबुल 11 वीं की छात्रा थी। जब वह स्कूल से घर लौटा तो दरवाजा अटका हुआ था, अंदर जाने पर उसने बहन का दुपट्टे के फंदे पर लटका देखा। नाबालिग के माता-पिता घर पर नहीं थे। जानकरी जुटाने पर सामने आया कि खदान पर मजदूरी करने जाते है, सुबह ही चले गये थे। आसपास के लोगों ने माता-पिता को सूचना दी। एसआई मिठौरे के अनुसार घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से कराई गई है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को शासकीय अस्पताल भेजा गया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जायेगा। नाबालिग छात्रा के आत्महत्या करने का कारण जांच और परिजनों के बयान दर्ज होने पर ही सामने आ पायेगा।
12 वीं की छात्रा ने खाई थी सल्फास
बुधवार को माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम कपेली में रहने वाली 12 वीं की छात्रा अंजली पिता हरिओम पाटीदार को सल्फास की गोली खाने के बाद परिजन उपचार के लिये निजी अस्पातल लेकर पहुंचे थे। रात में उसकी मौत हो गई। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अंजली का सिर दर्द हो रहा था, उसने दर्द की गोली समझकर गलती से गेहूं में रखने वाली सल्फास की गोली खा ली थी। मामले में माधवनगर थाना पुलिस को कहना था कि घटनास्थल माकडोन थाना क्षेत्र का है, जांच संबंधित पुलिस को सौंपी जायेगी।