मिठाई लेकर थाने पहुंचे सेवानिवृत्त टीसी 1930 पर दर्ज कराई शिकायत, खाते में वापस आये 26 हजार
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। अवंतिका गैस एजेंसी के नाम पर हुई आॅनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत सेवानिवृत्त टीसी नीलगंगा थाने पहुंचकर की थी। पुलिस ने सायबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। 10 दिन बाद 26 हजार की राशि वापस खाते में आ गई।
श्रीराम नगर में रहने वाले आशीष व्यास रेलवे से सेवानिवृत्त टीसी है। 27 अक्टूबर को उनके पास अवंतिका गैस एजेंसी से कॉल आया और 7 रूपये बिल बकाया होना बताया। कॉल करने वाले ने गैस सेवा चालू रखने के लिये मोबाइल पर आने वाला ओटीपी बताने को कहा। मात्र सात रूपये बकाया होने पर आशीष व्यास ने मोबाइल पर आया ओटीपी बताया दिया। कुछ देर बाद ही खाते से 26 हजार रूपये ट्रांसफर हो गये। उन्होने तत्काल नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत की। प्रधान आरक्षक हरेन्द्रसिंह तोमर ने वरिष्ठ नागरिक का शिकायती आवेदन लिया और तुरंत ही सायबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर आॅनलाइन शिकायत रजिस्टर्ड कर दी। गुरूवार दोपहर को आशीष व्यास नीलगंगा थाने पहुंचे, उनके हाथो में मिठाई का पैकेट था। उन्होने अवंतिका गैस के नाम पर हुई आॅनलाइन ट्रांसफर हुई 26 हजार की राशि वापस खाते में आने की जानकारी देते हुए सभी का मुंह मीठा कराया।
कई लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी
कुछ महिनों से अवंतिका गैस एजेंसी के नाम से कई लोगों के पास बिल बकाया होने के कॉल आ रहे है। उन्हे वाट्सएप पर लिंक भेजी जा रही है। जिस पर अवंतिका गैस का लोगो भी लगा हुआ है। कुछ लोगों को ओटीपी भेजा रहा रहा है और बताने की बात कहीं जा रही है। लिंक ओपन करने पर मोबाइल हैक हो रहा है और खातों से हजारों की राशि गायब हो रही है। लगातार मामले सामने आने पर पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी कर तत्काल सायबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने अपील कर रही है, वहीं किसी को भी ओटीपी और बैंक डिटेल नहीं देने की बात कह रही है। मोबाइल से भी सायबर हेल्प लाइन साइड पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत रजिस्टर्ड होते ही खाता होल्ड कर दिया जाता है, जिससे ट्रांसफर हुई राशि वापस मिलने की संभावना काफी अधिक होती है।