दोस्तों के साथ गया युवक क्षिप्रा नदी में डूबा

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। शराब पीने के बाद दोस्तों के साथ क्षिप्रा नदी नहाने गया युवक गुरूवार दोपहर डूब गया, दोस्तों ने शोर मचाया तो तैराक दल के सदस्य पहुंचे। आधे घंटे की तलाश के बाद युवक को बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी।
महाकाल थाना एएसआई जेपी शर्मा ने बताया कि दोपहर में भूखी माता मंदिर के पास क्षिप्रा नदी में युवक के डूबने का मामला सामने आने पर पुलिस पहुंची थी। मौके पर डूबे युवक के 2 दोस्त दीपक पिता भरत ढोली और मनीष मिले, उन्होने बताया कि डूबा युवक अजय उर्फ अज्जू पिता मोहनलाल मरमट निवासी कमला नेहरू नगर है। पुलिस ने युवक की तलाश के लिये गौताखोरो को बुलाया। करीब 45 मिनट की तलाश के बाद अजय को बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो चुकी थी। दोस्तों से पूछताछ करने पर उनका कहना था कि वह नीलगंगा शराब दुकान पर पहुंचे थे। तीनों ने शराब पी, उसके बाद अजय ने क्षिप्रा नदी नहाने के लिये कहा। उसकी की बाइक से भूखी माता घाट पहुंचे थे। उसे गहराई में जाने से रोका था, लेकिन नहीं माना। एएसआई शर्मा के अनुसार मामले में मर्ग कायम किया गया है। परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। उन्होने हत्या की आशंका जताई है।

Author: Dainik Awantika