बुधनी उपचुनाव में शिवराज की दांव पर है साख, 13 को होना है उपचुनाव  

भोपाल। सूबे के बुधनी में पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की साख दांव पर लगी है। दरअसल यहां 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद से यह सीट रिक्त है और यहां से रमाकांत भार्गव उपचुनाव में बीजेपी से मैदान में है। रमाकांत भार्गव शिवराज के बेहद करीबी माने जाते है।
शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने की वजह से उनकी परंपरागत बुधनी सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि बुधनी क्षेत्र मेरा मंदिर है ।    इसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और उसका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है. ये मेरा परिवार है. कोई भांजा है तो कोई भांजी है ।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ये बड़ा पसंदीदा डायलॉग है जिसे वो बुधनी उपचुनाव की रैली में पूरे जोश के साथ बोल रहे हैं ।   झारखंड के चुनाव से समय निकालकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश आए ।   मौका मिला तो हमेशा की तरह पौधे भी लगाए. ऐसा ही एक फलदार सियासी पौधा शिवराज ने 1990 में बुधनी में रोपा था, जिसने 6 बार शिवराज सिंह चौहान को विधायक बनाकर फूल बरसाए ।   मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि परिवार की बजाय हमारे जैसे प्रमुख कार्यकर्ताओं को मौका दिया है. ये है हमारी बीजेपी ।   ये है हमारे शिवराज सिंह चौहान की भावना. आज इनको मौका मिला है, कल किसी और को मिल सकता है. मुख्यमंत्री ने भले ही कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के बजाय बुधनी में एक कार्यकर्ता को मौका दिया, लेकिन चुनाव प्रचार की कमान शिवराज के बेटे कार्तिकेय संभाल रहे हैं।

Author: Dainik Awantika