16 हजार लेकर श्रद्धालु को दिया भस्मारती दर्शन का झांसा
उज्जैन। महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने के नाम पर हजारों रुपए लेने के मामले थम नहीं रहे हैं। बेंगलोर के श्रद्धालु से हुई 16 हजार की धोखाधड़ी में पुलिस ने मंदिर समिति की ओर से मिली शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज किया है।
बेंगलोर कर्नाटक से 3 नवंबर को बाबा महाकाल के दर्शन करने मरप्पा पिता राजप्पा परिवार के साथ आए थे। उन्होंने बाबा की तड़के 4 बजे होने वाली भस्मारती दर्शन के प्रवेश को लेकर मंदिर कर्मचारी से ही संपर्क किया। उन्हें भस्मारती में प्रवेश की जानकारी लेते देखा एक युवक ने उन्हें अपने झांसे में ले लिया और दर्शन करने के नाम पर रुपयो की मांग की। प्रवेश नहीं मिलने पर श्रद्धालु युवक के झांसे में आ गए और 16 हजार 500 रुपए भस्मारती दर्शन के नाम पर उसे दे दिए। लेकिन तीन-चार नवंबर की रात जब वह दर्शन के लिए पहुंचे तो प्रवेश कतार में उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होने का पता चला। मामला महाकाल मंदिर प्रशासक तक पहुंचा रुपए लेने वाले युवक की जानकारी जुटा गई जिसका नाम लव होना सामने आया बताया जा रहा है कि श्रद्धालु के साथ रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाला युवक लव मंदिर कर्मचारी ही है। मंदिर प्रशासन की ओर से मामले की शिकायत महाकाल थाना पुलिस को की गई। पुलिस ने गुरुवार शुक्रवार रात मंदिर समिति के विष्णु चौहान की ओर से श्रद्धालु के साथ हुई धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया। भस्मारती और मंदिर में बाबा के दर्शन करने के नाम पर श्रद्धालुओं से रुपए लेने का यह मामला पहला नहीं है इससे पहले भी कई श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। मंदिर समिति द्वारा लगातार श्रद्धालुओं को धोखाधड़ी से बचने और आसानी से दर्शन करने के प्रयास कर रही है बावजूद इसके मंदिर से जुड़े लोग ही धोखाधड़ी में सामने आ रहे हैं।