क्रिस्टल कंपनी के गार्ड ने लिये थे श्रद्धालुओं से 16 हजार

0

उज्जैन। बाबा महाकाल की भस्मारती में प्रवेश कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से 16 हजार 500 रूपये लेने वाले क्रिस्टल इंटीग्रेटेड प्रायवेट लिमिटेड के गार्ड  पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्र्रकरण दर्ज कर लिया है। गार्ड को मंदिर प्रशासक ने श्रद्धालुओं को प्रवेश कराते पकड़ा था।
कर्नाटक के बैंगलूर से बाबा महाकाल के दर्शन करने मरप्पा पिता राजप्पा परिवार के साथ उज्जैन आये थे। उन्होने भस्मारती दर्शन के लिये मंदिर कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा की कमान संभालने वाली क्रिस्टल इंटीग्रेटेड कंपनी के गार्ड लवजीत ने श्रद्धालुओं को दर्शन प्रवेश कराने की बात कहते हुए रूपयों की मांग की। मरप्पा और परिवार ने दर्शन के नाम पर उसे 16 हजार 500 रूपये दे दिये। उसने रात 2 बजे श्रद्धालुओं को बुलाया। 3-4 नवम्बर की रात सभी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। गार्ड लवजीत उन्हे अनाधिकृत तरीके से प्रवेश करा रहा था। उसी दौरान मंदिर प्रशासक गणेश धाकड औचक निरीक्षण पर पहुंच गये। उन्होने श्रद्धालुओं गार्ड द्वारा प्रवेश कराते देखा तो भस्मारती अनुमित दिखाने को कहा। श्रद्धालुओं के पास अनुमति नहीं थी, उन्होने गार्ड को रूपये देने की बात कहीं। गार्ड को तत्काल मंदिर चौकी पुलिस के सुपुर्द किया गया और क्रिस्टल कंपनी को अवगत कराया। क्रिस्टल कंपनी ने गार्ड से पूछताछ की जिसमें उसके द्वारा रूपये लेने की जानकारी सामने आने पर गार्ड के खिलाफ शिकायत महाकाल थाना पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले में गुरूवार रात गार्ड लवजीत के खिलाफ विष्णु पिता बलवंत चौहान निवासी अभिलाषा कालोनी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) में प्रकरण दर्ज कर लिया। गार्ड से पूछताछ की जा रही है। महाकाल मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन और भस्मारती के नाम पर मंदिर से जुड़े लोगों द्वारा ही ठगा जा रहा है। मंदिर समिति ने ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद मंदिर में भस्मारती अनुमति प्राप्त करने के लिये मंदिर परिसर में कुछ दिनों पहले बैनर-पोस्टर भी लगाये थे। बावजूद श्रद्धालुओं के साथ रूपये लेकर दर्शन करने के मामले सामने आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *