2 सेवानिवृत्त 3 का हुआ तबादला, अब थाने में नहंी विवेचक

0

उज्जैन। शहर में पहले ही पुलिस बल की कमी है और प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है, शहर मुख्यमंत्री का गृहनगर भी हो चुका है। इस बीच नीलगंगा थाने में पुलिस की भारी कमी दिखाई दे रही है। सूत्रों की माने तो अब विवेचना अधिकारी नहीं बचे है। पहले ही स्वीकृत स्टॉफ से 27 पुलिसकर्मियों की कमी बनी हुई थी। नीलगंगा थाने में कुछ दिन पहले ही नये थाना प्रभारी की आमद हुई है। इस बीच 2 एसआई स्तर के अधिकारी चंदरसिंह चंद्रवंशी और अशोक कुमार त्रिवेदी की सेवानिवृत्त हो गये। 2 एसआई यादवेन्द्र परिहार  और आनंद सोनी का तबादला हो गया था। अब तीसरे एसआई सुरेन्द्र गरवाल की बड़नगर पदस्थापना के आदेश जारी हो गये है। जो जल्द ही नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करेगें। थाने में एक एसआई मनोहर बडोदिया की बेटी का विवाह होने पर वह 1 माह के अवकाश पर चले गये है। थाने में अब 2 महिला एसआई ही शेष बची है। वहीं एएसआई स्तर के 3 अधिकारी है। एसआई स्तर के अधिकारियों की कमी के चलते विवेचना अधिकारी की कमी हो गई। सूत्रों की माने तो थाने का स्वीकृत बल 78 है, लेकिन 51 का ही बल काम कर रहा था, अब अधिकारियों के स्थानांतरण होने पर 40 का स्टॉफ ही रह गया है। जिसमें आरक्षक और प्रधान आरक्षक शामिल है। ऐसी स्थिति शहर और ग्रामीण थानों की भी है। जहां स्वीकृत बल से कम स्टॉफ काम कर रहा है। उसमें भी कुछ अधिकारियों के तबादले हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *