दोस्त से मिलने इंदौर पहुंची 13 साल की बालिका

उज्जैन। इंदिरानगर में रहने वाली कक्षा 7 वीं का अध्ययन करने वाली 13 साल की बालिका गुरूवार दोपहर घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आसपास तलाश करने के बाद शाम 5 बजे चिमनगंज थाने पहुंचकर बालिका के लापता होने की शिकायत की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। बालिका की खोज में क्षेत्र के कैमरे देखे जाने लगे। एसआई यादवेन्द्र परिहार, प्रधान आरक्षक शैलेष योगी और आरक्षक श्यामवरण गुर्जर बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन के आसपास पहुंचे। तभी रात 12 बजे इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र से बालिका के मिलने की खबर सामने आई। पुलिस रात में ही इंदौर पहुंची और बालिका को उज्जैन लाया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसकी इंस्टाग्राम पर इंदौर के रोहित से दोस्ती हुई थी, उसी से मिलने गई थी लेकिन वह नहीं आया। पुलिस ने बालिका के सकुशल मिलने पर परिजनों के सुपुर्द किया है।

Author: Dainik Awantika