शहर में चाकूबाजी करने वाले 52 बदमाशों की निकाली बारात
उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में बुधवार-गुरूवार को 15 घंटे के दौरान हुई दो चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और शहर में चाकूबाजी करने वाले, चाकू रखने वाले 52 बदमाशों की घेराबंदी कर दी। सभी बदमाशों की एक साथ ढोल ताशे के साथ बारात निकाली गई। चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों से बाउंड ओवर भरवाया गया है। वहीं 14 को जेल भेजा गया है। बुधवार रात को महाकाल मंदिर के सामने पराठे की दुकान लगाने वाले राज पिता श्याम राव पर पुरानी रंजीश के चलते चीनू उर्फ यश राव, बलवट और एक अन्य ने चाकू से हमला कर दिया था। चाकूबाजी से श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई थी। 15 घंटे बाद गुरूवार दोपहर को महाकाल अन्नक्षेत्र के सामने आटो चालक शिवपाल पंवार को सवारी बैठाने की बात पर रेहान पिता राजू ठेकेदार निवासी आदर्शनगर नागझिरी ने चाकू से 7 वार कर दिये थे। मंदिर क्षेत्र में हो रही चाकूबाजी के साथ प्रतिदिन चाकू के साथ गिरफ्त में आ रहे बदमाशों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए पिछले कुछ सालों में चाकूबाजी करने और चाकू रखने वालों की घेराबंदी कर दी। महाकाल थाना पुलिस ने मंदिर क्षेत्र में चाकूबाजी के साथ श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता करने वाले 14 बदमाशों को पकड़ा। कोतवाली पुलिस ने 5 और खाराकुआ पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा। जिनके खिलाफ चाकूबाजी और आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज थी। 22 बदमाशों की एक साथ पुलिस स्टाइल में बारात निकाली गई। तीनों थाना क्षेत्र के मार्गो पर बदमाशों को घूमाया गया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए आगे चल रही थी। पीछे ढोल-ताशे बज रहे थे। बदमाश कान पकड़कर उठक बैठक लगाते चल रहे थे। कोतवाली अनुभाग के तीन थानों में निकाले गये बदमाशों के जुलूस के बाद जीवाजीगंज अनुभाग में लगने वाले चार थानों चिमनगंज, जीवाजीगंज, पंवासा और भैरवगढ़ के 30 बदमाशों का क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। जिसकी शुरूआत जीवाजीगंज क्षेत्र से की गई। उसके बाद बदमाशो ंको चिमनगंज क्षेत्र लाया गया, जहां से पंवासा और फिर भैरवगढ़ ले जाया गया। पुलिस शहर में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों के खिलाफ अब सख्त दिखाई दे रही है।
इनका कहना
पुराने लिस्टेड बदमाशों को थाने बुलाया गया था, जिनके डोजियर भरे गये है। विभिन्न घटनाओं में उसकी लोकेशन कहां रही है इसकी जांच की गई है। सभी बदमाश बॉडी अफेंस वाले अपराधों में शामिल थे। बदमाशों को हिदायत देकर घर भेजा गया है। पूरी कार्रवाई एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में की गई है।
नितेश भार्गव, एएसपी