भस्म आरती के नाम पर धोखाधड़ी का फिर मामला सामने आया
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन तड़के होने वाली भस्म आरती के नाम पर धोखाधड़ी का फिर मामला सामने आया है। मंदिर की सुरक्षा में लगी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने बेंगलुरू से परिवार के साथ आए श्रद्धालु के साथ 16,500 रुपये की ठगी की थी। महाकाल पुलिस ने आरोपित कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि बेंगलुरू के मरप्पा परिवार के साथ पांच नवंबर को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए थे। आरोप है कि यहां उन्हें मंदिर की सुरक्षा में लगी कंपनी के सुरक्षाकर्मी लवजीत ने भस्म आरती दर्शन करवाने के नाम पर झांसे में ले लिया। उसने मरप्पा से 16,500 रुपये ले लिए। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने कर्मचारी को पकड़ लिया था। मामले में आरोपित कर्मचारी के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने मंदिर कर्मचारी विष्णु चौहान की शिकायत पर धारा 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। पूर्व में भी कई कर्मचारी भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके बाद भी क्रिस्टल कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।