उज्जैन में 81 हजार स्मार्ट मीटर लगे,रतलाम में 77 हजार
-स्मार्ट मीटरीकरण कार्य तेज हुआ तेजी से कंपनी क्षेत्र में 8.15 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित
उज्जैन। डिजिटल इंडिया के तहत स्मार्ट मीटर परियोजना का पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में प्रभावी संचालन किया जा रहा है। विद्युत कंपनी इंदौर ने प्रदेश में सबसे ज्यादा सवा आठ लाख स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। इसके तहत उज्जैन शहर में 81 हजार मीटर लगाने का कार्य किया गया है। वर्तमान में इंदौर, उज्जैन रतलाम जैसे बड़े शहरों में स्मार्टमीटरीकरण कार्य तेजी से जारी हैं।
कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के अनुसार इन स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को नई सुविधाएं मिल रही है, एक ओर जहां मानव रहित स्पष्ट रीडिंग आटोमेटेड आ रही है, वहीं बिलिंग संबंधी त्रुटियां भी खत्म हो गई है। ये स्मार्ट मीटर कंपनी के ऊर्जस एप पर लाइव डाटा भी दिखाते है, इससे उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी हो रही हैं।
कहां कितने स्मार्ट मीटर लगे
पश्चिम क्षेत्र कंपनी में लगे आठ लाख पंद्रह हजार मीटरों में सबसे ज्यादा 3.64 लाख मीटर इंदौर शहर में स्थापित हो चुके हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि उज्जैन शहर में 81 हजार, रतलाम शहर में 77 हजार, देवास शहर में 47 हजार, खरगोन शहर में 44 हजार, नीमच शहर में 23 हजार, मंदसौर शहर में 18 हजार, महू शहर में 15050 स्मार्ट मीटर लगे हैं। इसके अलावा अन्य जिला मुख्यालय झाबुआ, बड़वानी, आगर, शाजापुर आदि भी प्राथमिकता से अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर निःशुल्क रूप से लगाए जा रहे हैं।
उज्जैन में 60 प्रतिशत मीटर लगे-
उज्जैन जिले के उज्जैन शहरी क्षेत्र में डिजिटल स्माट्र मीटर लगाने का काम तेज गति से अंजाम दिलवाया जा रहा है। असल में यह काम निविदा के तहत ठेकेदार अंजाम दे रहा है। उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर यह स्माटर् मीटर नि:शुल्क लगाए जा रहे हैं। इससे काफी समस्याओं के निदान होंगे। अधीक्षण यंत्री पीएस चौहान के अनुसार अभी तक शहर में 60 प्रतिशत मीटर लगा दिए गए हैं। हमारा लक्ष्य 1 लाख 35 हजार मीटर लगाना है। काम को तेजी से करवाया जा रहा है। इसकी प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है।