भोपाल पढ़ने आई लेकिन शौक पूरे करने लोगों को हनीट्रैप में फंसाने लगीं
हनीट्रैप का मामला: युवतियों के फोन में बड़े कारोबारियों के नंबर
दैनिक अवन्तिका भोपाल
ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपए ऐंठने वाली सगी बहनें निकलीं। रायसेन की रहने वाली दोनों बहनें तीन साल पहले पढ़ने आई थीं। महंगे शौक पूरे करने के लिए लोगों को हनीट्रैप में फंसाना शुरू कर दिया। ट्रांसपोर्टर से नकदी के अलावा सोने-चांदी के गहने और कार तक वे ले चुकी थीं। महिला थाना पुलिस की पूछताछ में दोनों से कई अहम जानकारी सामने आई है।
थाना प्रभारी अंजना दुबे नेबताया कि दोनों के मोबाइल में शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों, बड़े कारोबारियों के नंबर और फोटो निकले हैं। इनमें कई संदिग्ध नंबर भी हैं। मोबाइल में कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मिले हैं। यह देख पुलिस को यकीन हो गया है कि दोनों इससे पहले भी कई लोगों को हनीट्रैप में फंसा चुकी है।शुरूआती जांच के आधार पर माना जा रहा है, हनीट्रैप में फंसाने वाली दोनों बहनों के साथ पूरा गिरोह काम कर रहा है। दोनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली जा रही है।