गुजरात के श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत,उधार दिये रूपये मांगने पर पिता-पुत्रों ने किया हमला
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। परिवार के साथ गुजरात से धार्मिक यात्रा पर आये बहादूर पिता नागूलाल 58 वर्ष की शुक्रवार-शनिवार रात तबीयत बिगड़ गई। उन्हे चरक भवन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर हार्ट अटैक होने की संभावना जताई और शव पोस्टमार्टम कक्ष भेजकर महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले उज्जैन आये थे और बड़नगर मार्ग स्थित सदावल आश्रम में ठहरे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। बॉडी अंतिम संस्कार के लिये गुजरात ले जाई गई है।
उज्जैन। बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में रहने वाले सुभाष पिता रामेश्वर केलवा ने 2 साथ पहले गांव में रहने वाले इंदरसिंह को रूपयों की जरूरत होने पर 20 हजार दिये थे। उसने कुछ माह बाद फसल आने पर रूपये लौटाने की बात कहीं थी लेकिन 2 साल बीत गये। सुभाष ने शुक्रवार को रूपये लौटाने की बात कहीं तो इंदरसिंह विवाद करने लगा। उसके 2 पुत्र अनिल और सुनील भी गये, तीनों ने लाठियों से हमला कर सुभाष को घायल कर दिया। गांव वालों ने बीच बचाव किया। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने इंदरसिंह और उसके पुत्रों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। सुभाष का आरोप था कि घटनाक्रम के बाद से तीनों गांव में घूम रहे है, पुलिस ने शनिवार शाम तक गिरफ्तार नहीं किया था।