प्लेटफार्म पर बदमाशों ने तोड़े सांची पाइंट के ताले
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। बदमाशों ने शुक्रवार-शनिवार रात रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर सांची पाइंट के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया। जीआरपी ने मामला दर्ज किया है। प्लेटफार्म पर लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 1 पर आरपीएफ थाने के पास सोनू पिता गोरधन माली सांची पाइंट संचालित करता है। रात में 11 बजे कर्मचारी मोनू सांची पाइंट बंद करने के बाद प्लेटफार्म नम्बर 4 पर बने सांची पाइंट पर चला गया था। रात 2.30 बजे प्लेटफार्म 1 पर ट्रेन के आने का समय होने पर कर्मचारी वापस लौटा तो ताले टूटे दिखाई दिये। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देते हुए गल्ले में रखे 13 सौ रूपये नगद और बिल मशीन चोरी कर ली थी। सोनू ने चोरी की सूचना मालिक को दी। मालिक के आने पर मामले की शिकायत जीआरपी थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की मौजूदगी थी वहीं थाना भी चंद कदमों की दूरी था, बावजूद बदमाशों ने बैखोफ होकर सांची पाइंट के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया। प्लेटफार्म पर दिन-रात असामाजिक तत्व घूमते रहते है, जो यात्रियों के सामान को भी निशाना बनाते है। अब प्लेटफार्म पर सांची पाइंट में ही वारदात को अंजाम दे दिया गया।