स्काय डायविंग फेस्टीबल का हुआ शुभारंभ एसपी ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से देखा धार्मिक नगरी का नजारा

0

दैनिक अवन्तिका उज्जैन। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से शनिवार को स्काय डायविंग फेस्टिवल का शुभारंभ दताना हवाई पट्टी पर किया गया। शुभारंभ पर एसपी प्रदीप शर्मा ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और धार्मिक नगरी का नजारा देखा। स्काय डायविंग फेस्टिवल 3 माह तक आयोजित किया जायेगा।
शहर में चार सालों से मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से स्काय डायविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी शनिवार को फेस्टिवल का शुभारंभ दताना हवाई पट्टी पर किया गया। शुभारंभ अवसर पर विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा अतिथि के रूप में शामिल हुए। उज्जैन में धार्मिक पर्यटन के साथ एडवेंचर टूरिज्म को को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन बोर्ड के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि उज्जैन में सांस्कृतिक पर्यटन के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं। यह हम सबके लिए एक अभिवन कार्यक्रम है। निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर के क्षेत्र में शहर का नाम रौशन करने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार की यह अनूठी पहल है। स्काय डायविंग फेस्टीबल में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाए। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का कहना था कि पर्यटन बोर्ड के द्वारा अगले 3 माह तक स्काय डायविंग के आयोजन किया जायेगा। निश्चित रुप से एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह अलग प्रकार का अनुभव होगा और उज्जैन धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ एडवेंचर हब बनने की दिशा में भी अग्रसर होगा।  एसपी प्रदीप शर्मा ने स्काय डायविंग में रूचि दिखाते हुए डायविंग की इच्छा जाहिर की। उन्होने 10 हजार फीट की ऊंचाई पर जाने के बाद छलांग लगाई और आसमान से धार्मिक नगरी का नजारा देखा।
एक दिन में कराई जायेगी 12 से 15 जम्प
स्काय डायविंग फेस्टिवल का शुभारंभ होने पर आयोजन के को-फाउंडर दिग्विजयसिंह ने बताया कि एक दिन में 12 से 15 जम्प कराई जा रही है। अब तक सौ लोगों ने जम्प बुकिंग कराई है। एक जम्प में 30 हजार की राशि चुकाना पड़ेगी। जिसमें जम्प करने वालों को एक वीडियो और 75 फोटो उपलब्ध कराये जायेगें। स्काय डायविंग का मजा 18 साल से ऊपर के युवाओं के लिये होगा। कम उम्र वालों के लिये परिजनों की अनुमति जरूरी होगी। कमर दर्द वालों को जम्प की अनुमति नहीं दी जायेगी। स्काय डायविंग का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। बुकिंग कंपनी की वेबसाइड पर की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *