इजरायल का लेबनान पर हमला- 40 से अधिक लोगों की मौत

ब्रह्मास्त्र तेल अवीव

इजरायल लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, लेबनान के अधिकारियों ने पुष्टि की कि इजरायली हवाई हमलों में कई बच्चों सहित कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार देर रात तटीय शहर टायर में इजरायली हमलों ने कम से कम 7 लोगों की जान ले ली। इजरायली सेना ने टायर के कई हिस्सों को खाली करने का आदेश दिया था, लेकिन हमलों से पहले किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया गया था। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिससे स्थिति और भी चिंताजनक बन गई है। हमलों के बाद बचाव अभियान जारी है और मृतकों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण किया जा रहा है।

Author: Dainik Awantika