बुजुर्ग से मारपीट कर दुकान में की तोड़फोड़

दैनिक अवन्तिका उज्जैन
उज्जैन। आगर रोड ग्राम जैथल टेक में घर से ही छोटी किराना दुकान चलाने वाले बुजुर्ग चंदालाल पिता केवल सूर्यवंशी 50 वर्ष से बीती रात गांव के ही रहने वाले राजेश पिता बागदीराम और दिलीप ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ कर भाग निकले। मामले की शिकायत बुजुर्ग चंदालाल ने घटिया थाने पहुंचकर दर्ज कराई और बताया कि चारों बदमाश शराब पीने के लिए रुपए मांग रहे थे नहीं दिए तो दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ हफ्ता वसूली और मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।

Author: Dainik Awantika