कैमरों की मदद से मिला सुराग, 2 को भेजा जेल रिक्शा चुराने के बाद बेटरी ठिकाने लगाने निकले थे बदमाश

0

दैनिक अवन्तिका उज्जैन
उज्जैन। न्यायालय परिसर से चोरी हुई ई-रिक्शा के मामले में कैमरों की मदद से 2 बदमाशों की पहचान कर पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब दोनों बदमाश रिक्शा की बेटरी ठिकाने लगाने के लिये निकले थे। दोनों बदमाशों से ई-रिक्शा जप्त करने के बाद उन्हे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि 6 नवम्बर की न्यायालय परिसर से ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 झेड ई 3286 चोरी होने की शिकायत चालक नजीम पिता अब्दुल सलीम निवासी बेगमबाग कालोनी ने थाने आकर दर्ज कराई थी। पुलिस ने न्यायालय परिसर और आसपास लगे कैमरों की मदद से बदमाशों का सुराग तलाशा। बदमाशों की पहचान होने पर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये। तभी पता चला कि दोनों बदमाश रिक्शा की बेटरी ठिकाने लगाने की फिराक में निकले है। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की और गिरफ्तार किया। बदमाश दिलशाद उर्फ छोटा शौकत 39 वर्ष निवासी न्यू राजीवगांधी नगर दमदमा और अमजद उर्फ पन्नी पिता  अशोक मकतूल 41 वर्ष निवासी बेगमबाग कालोनी थे। दोनों से बेटरी जप्त करने के बाद ई-रिक्शा भी बरामद कर ली गई है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से जेल भेजा गया है। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख कीमत की रिक्शा बरामद करने में एसआई सलीम खान, प्रधान आरक्षक सियाराम, आरक्षक अविनाश, संजय बिजापारी का सहयोग रहा।
रिक्शा से ज्यादा कीमत बेटरी की
गिरफ्त में आये बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि उनका मकसद रिक्शा की बेटरी थी, बाजार में अच्छी कीमत मिल जाती है। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है। दिलशाद पर महाकाल, चिमनगंज, नागझिरी के साथ रतलाम के औद्योगिक थाने में हत्या का प्रयास, मारपीट, गाली-गलौच, आर्म्स एक्ट, अनैतिक व्यापार निवारण जैसे संगीन मामले है। वहीं अमजद उर्फ पन्नी के खिलाफ नीलगंगा, चिमनगंज और माधवनगर में हत्या का प्रयास, जुआ, आबकारी अधिनियम और धमकाने के अपराध दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *