चाकूबाजों के जुलूस में भाजपा नेता, 3 पुलिसकर्मियों को भेजा लाइन
दैनिक अवन्तिका उज्जैन
उज्जैन। बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने 5 सालों में चाकूबाजी करने वालों को बुलाकर उनका डोजियर भरवाने के आदेश दिये थे। पुलिस ने एक दिन में ही 52 चाकूबाजों को बुला लिया और जुलूस निकाल दिया। कोतवाली अनुभाग में निकाले गये जुलूस में भाजपा नेता भी शामिल था, मामला गरमाने पर एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया। महकाल मंदिर के पास बुधवार और गुरूवार को 2 चाकूबाजी की घटना में पराठे की दुकान लगाने और आटो चालक गंभीर घायल हो गये थे। वहीं शहर में चैकिंग के दौरान बदमाशों के पास से चाकू बरामद हो रहे थे। एसपी ने 5 साल में चाकूबाजी करने और चाकू के साथ गिरफ्त में आने वाले बदमाशों को थाने बुलाकर उनका डोजियर भरवाने के आदेश जारी किये। कोतवाली और जीवाजीगंज थाना अनुभाग ने 52 चाकूबाजी में शामिल बदमाशों को थाने बुलाया और डोजियर भरने के बाद उनका वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ढोल-ताशों के साथ जुलूस निकाल दिया। कोतवाली अनुभाग से विकास और उसके 3 साथी सूरज, सुनील और विमल को भी बुलाया गया। उनके खिलाफ पिछले वर्ष चाकूबाजी का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें विकास सहआरोपी रहा था। वह भाजपा बूथ अध्यक्ष है। जुलूस में उसे भी शामिल किया गया। जिसकी जानकारी भाजपा विधायक अनिज जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी को लगी तो उन्होने एसपी से शिकायत की और बताया कि उसके खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज नहीं है। वह सहआरोपी रहा है। एसपी ने मामले में संज्ञान लिया और कोतवाली थाने के एसआई बबलेश कुमार, प्रधान आरक्षक तरूण पाल और आत्माराम परमार को लाइन अटैच कर दिया। लाइन अटैच की कार्रवाई पर विभाग में चर्चा बदमाशों के जुलूस में शामिल भाजपा नेता के होने पर कोतवाली थाने के 3 पुलिसकर्मियों पर हुई लाइन अटैच की कार्रवाई के बाद विभाग में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। दबी जुबान सभी का कहना कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का पालन किया गया था। भाजपा नेता पर कोतवाली और माधवनगर थाने में प्रकरण दर्ज है। कोतवाली क्षेत्र में दर्ज प्रकरण में धारा 324 का सहआरोपी रहा है, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उसके बाद भी 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर मनोबल कम किया गया है। कुछ माह पहले भी महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने पर थाना प्रभारी और एसआई को निलंबित कर दिया गया था। इनका कहना जिसका जुलूस निकाला गया है, उस पर प्रकरण दर्ज है, लेकिन चाकूबाजी में शामिल नहीं है, उसके साथियों ने चाकूबाजी की थी। ऐसे में उसका जुलूस नहीं निकालना था। चाकूबाजी करने वालों का डोजियर भरने के निर्देश दिये गये थे।
प्रदीप शर्मा, एसपी