आडिट में खुला गबन का राज शाखा प्रबंधक पर केस

0

दैनिक अवन्तिका उज्जैन
उज्जैन। संकल्प एंव एग्रो लाईफ सांइस कार्पोरेशन कंपनी के आडिट में गबन होने का मामला सामने आने पर शाखा प्रबंधक त्याग पत्र देकर चला गया। कंपनी ने पूरे मामले जांच शुरू की तो 3 लाख का गबन सामने आया। कंपनी के वरिष्ठ मैनेजर ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। प्रकरण दर्ज कर शाखा प्रबंधक की तलाश शुरू की गई है।
बड़नगर थाना एसआई हेमंत कुमार कटारे ने बताया कि बड़नगर डायर्वशन मार्ग पर संकल्प एंव एग्रो लाईफ सांइस कार्पोरेशन कंपनी से रिटेल में खाद-बीज किसानों को सप्लाय किया जाता है। कंपनी के मैनेजर राहुल पिता रविन्द्र नाथ द्विवेदी निवासी इंदौर ने शिकायती आवेदन देकर बताया कि कंपनी का शाखा प्रबंधक रोहित पिता कृपाराम दौड़े निवासी देपालपुर ने वर्ष 14 मई 2020 से 27 फरवरी 2024 के बीच नगद 10 लाख 4 हजार 276 और खाद बीज में हेराफेरी करते हुए 2 लाख 9 हजार 186 रुपये का गबन किया है। आडिट के दौरान गबन सामने आया है। उससे पहले ही रोहित त्याग पत्र देकर चला गया था। कंपनी का पूरा लेखा-जोखा उसके पास था, उक्त गबन की राशि उसी ने हड़पी है। मामले की जांच के बाद शाखा प्रबंधक के खिलाफ अमानत में खयानत (गबन) का प्रकरण दर्ज किया गया है। एसआई कटारे के अनुसार आरोपित की गिरफ्तारी के लिये एक टीम देपालपुर भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *