11 तलवार के साथ हिरासत में आया बाइक सवार युवक
– सीतामऊ पहुंची पुलिस टीम, जखीरा बरामद होने की संभावना
उज्जैन। चेकिंग कर रही पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोका जिसके पास से धारदार 11 तलवार बरामद हो गई। युवक अवैध रूप से तलवार बनाने का काम करने वाला सामने आया है। पुलिस की टीम सीतामऊ पहुंची है संभावना है कि तलवार का जखीरा बरामद हो सकता है।
खाचरोद थाना पुलिस द्वारा रात में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था बड़नगर खाचरोद मार्ग पर नवलखा पटाखा गोदाम के सामने बाइक क्रमांक एमपी 41 एम डब्लू 3545 पर सवार युवक को रोका गया उसने पुलिस को देख पहले बचकर निकलने का प्रयास किया लेकिन चेकिंग में शामिल पुलिस कर्मियों ने उसे घेराबंदी कर रोक लिया। उसकी बाइक पर एक बड़ी थैली की तलाशी लेने पर उसमें रखी धारदार 11 तलवार बरामद हो गई। थैली में ही धार करने वाली मशीन भी रखी हुई थी। अवैध हथियारों के साथ हिरासत में युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। युवक ने अपना नाम आजाद पिता मेघराज 26 वर्ष निवासी सीतामऊ होना कबूल किया। पूछताछ में धारदार हथियार बनाने की जानकारी सामने आने पर आज तड़के एक टीम उसे सीतामऊ लेकर पहुंची है। संभावना जताई गई है कि युवक के घर से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हो सकता है। खाचरोद थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। संभवत युवक अवैध हथियार बेचने का काम करता है सीतामऊ गई टीम के लौटने के बाद युवक से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा की उसने अब तक किन लोगों को तलवार सप्लाई की है। पुलिस की टीम उसके द्वारा ठिकाने लगाई गई तलवार बरामद करने का प्रयास भी करेगी।