इंदौर में 3 लोगों से 15 लाख की लूट

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर के तुकोगंज इलाके में सोमवार एक बिजनेसमैन और उनके भतीजे के साथ लूट की वारदात हुई है। बताया गया है कि पारिवारिक कार्यक्रम के चलते वे बिल्डिंग के बाहर गाड़ियां निकलवा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
तुकोगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रेसकोर्स रोड की है। वारदात सोमवार सुबह कमलेश अग्रवाल और उनके रिश्तेदार दिशांत अग्रवाल व सामने रहने वाले पिकेश शाह के साथ हुई है। रिश्तेदार राहुल ने बताया कि कमलेश बिल्डरशिप का काम करते है। उनके फैमिली में सोमवार शाम को फंग्शन था। इस दौरान वह बिल्डिंग से बाहर गाडियां निकलवा रहे थे। करीब सुबह साढ़े सात से आठ के बीच में दो बदमाश यहां पहुंचे। उन्होंने चाकू की नोक पर उनकी चेन और हाथ के ब्रेसलेट उतरवाया ओर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है, मामले की जांच की जा रही है।

Author: Dainik Awantika