आयुर्वेदिक कालेज के पास घूम रहा था जिलाबदर बदमाश,बेसुध हालत में 2 महिलओं को कराया भर्ती
उज्जैन। अपराधिक गतिविधियों में शामिल हिस्ट्रीशिटर बदमाश चेतन पिता दिनेश सांखला 38 वर्ष निवासी उर्दूपुरा को सितंबर माह में जिलाधीश के आदेश पर सालभर के लिये जिले की सीमा से बाहर रहने का आदेश जारी किया गया था। उसकी जिलाबदर अवधि सितंबर 2025 में समाप्त होना था। सोमवार को जीवाजीगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि जिलाबदर बदमाश आयुर्वेदिक कॉलेज के पास घूम रहा है। थाना प्रभारी दिनबंधुसिंह तोमार ने टीम को रवाना किया और गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। एसआई चांदनी पाटीदार, आरक्षक दीपक मीणा और गजधर वर्मा मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने की धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी तोमर ने बताया कि बदमाश के खिलाफ लड़ाई-झगड़े, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट सहित 16 संगीन अपराध दर्ज है।
बेसुध हालत में 2 महिलओं को कराया भर्ती
उज्जैन चरक भवन में सोमवार को 2 महिलाओं को जहरीला पदार्थ खाने के बाद बेसुध हालत में परिजनों ने उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम नरसली से शानू पति रईस 24 वर्ष और जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के पिपलीनाका से फिजा पति अयान 19 को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे है। दोनों को उपचार के लिये भर्ती किया गया है। मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच के बाद ही दोनों के जहरीला पदार्थ खाने का कारण सामने आ पायेगा।