कैमरे देखने के बाद सामने आया घटनाक्रम परिवार के साथ गमी में आया बालक गार्डन की होद में डूबा
उज्जैन। रिश्तेदारी में हुई गमी के कार्यक्रम में शामिल होने आये परिवार का बालक शाम के समय लापता हो गया। उसकी सभी जगह तलाश की गई, 2 घंटे तक पता नहीं चल पाने पर गार्डन में लगे कैमरे देखे गये। जिसमें बालक दिखाई दिया, उसकी तलाश में परिवार वहां पहुंचा तो होद में डूबा मिला। बालक को चरक भवन लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शुभ रतन गार्डन में क्षेत्र के रहने वाली परिवार में कुछ दिनों पहले हुई गमी का कार्यक्रम (पगडी) रखा गया था। जिसमें शामिल होने के लिये बड़नगर के ग्राम धतुरिया से अरूण राजपूत परिवार के साथ रविवार को आया था। सोमवार को कार्यक्रम था। इससे पहले अरूण का 3 वर्षीय पुत्र शुभम शाम के समय अचानक लापता हो गया। उसके दिखाई नहीं देने पर परिवार ने तलाश शुरू की। गार्डन के बाहर भी देखा गया, लेकिन डेढ़ घंटे तक उसका पता नहीं चला। गार्डन में लगे कैमरे देखे गये, जिसमें शुभम खेलता हुआ गार्डन में बनी होद की ओर जाता दिखाई दिया। परिजन शंका होने पर होद की ओर पहुंचे। जहां होद में देखा तो शुभम डूबा हुआ था, उसे बाहर निकाला और उज्जैन चरक भवन लेकर पहुंचे, बालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा और सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। पुलिस का कहना था कि घटनास्थल की जांच की जायेगी। गार्डन संचालक की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जायेगी।