इंटरव्यू देने निकला युवक रेलवे पटरियों पर मृत मिला,देवर घर लौटा तो फंदे पर लटकी मिली भाभी

0

इंटरव्यू देने निकला युवक रेलवे पटरियों पर मृत मिला
उज्जैन। इंदौर-पुणे एक्सप्रेस के सामने सोमवार सुबह एक युवक ने कूदकर सुसाइड कर लिया। जीआरपी मौके पर पहुंची, घटनास्थल महाकाल थाना क्षेत्र का होने पर सूचना दी गई। महाकाल पुलिस ने शव बरामद किया, युवक का एक हाथ कट चुका था, चेहरे और शरीर पर चोंट थी। युवक की पहचान आधार कार्ड से की गई।
महाकाल थाना एएसआई जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर जयसिंहपुरा ब्रिज के नीचे पटरियों से एक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिये शासकीय अस्पताल लाया गया था। युवक की शिनाख्त के लिये उसके कपड़ो की तलाशी ली गई। जिसमें आधार कार्ड रखा मिला। जिस पर अश्विन पिता कैलाश त्रिवेदी निवासी ग्राम दताना नरवर लिखा। परिजनों को सूचना दी गई, पिता अस्पताल पहुंचे और पुत्र अश्विन 24 वर्ष के रूप में पहचान की। पुत्र का शव देख पिता काफी गमगीन हो गये थे उन्हे परिजनों के घर भेज दिया। मृतक के अंकल राजेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि अश्विन के पिता ड्रायवरी करते है, 2 दिन पहले वह इंदौर इंटरव्यू देने का बोलकर बाइक से निकला था। अश्विन रोजगार की तलाश में था और परिवार का एकलौता पुत्र था। एएंसआई शर्मा के अनुसार बाइक नहीं मिली है। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। प्रथमदृष्टता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों के बयान दर्ज किये जायेगें।
देवर घर लौटा तो फंदे पर लटकी मिली भाभी
उज्जैन। शादी के 2 साल बाद रविवार को विवाहिता ने गले में मौत का फंदा डाल लिया। दोपहर को देवर घर पहुंचा तो उसने भाभी को लटका देखा, फंदे से उतारने के बाद आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उपचार के दौरान भाभी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
शाजापुर की रहने वाली हवाकुवंर का 2 साल पहले घट्टिया तहसील के ग्राम उज्जैनिया में रहने वाले कान्हा उर्फ करणसिंह से विवाह हुआ था। रविवार को परिवार खेत पर गया था। हवाकुंवर घर पर अकेली थी, दोपहर में देवर गजेन्द्र खेत से घर लौटा तो उसने भाभी हवाकुंवर को फंदे पर लटका देखा। आसपास के लोगों को बुलाकर नीचे उतारा और परिवार को सूचना देकर उपचार के लिये आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा। जहां कुछ घंटे चले उपचार के बाद मौत हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस को फांसी लगाने वाली महिला की मौत होने की खबर मिली तो मर्ग कायम कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिये शासकीय अस्पताल लाई गई। मायके पक्ष के परिजन भी खबर मिलने पर अस्पताल पहुंच गये थे। भाई दरबारसिंह ने आरोप लगाया कि बहन को प्रताड़ित किया जाता था। उसकी कोई संतान नहीं थी। चिमनगंज थाना पुलिस का कहना था कि मामला घट्टिया थाना क्षेत्र का है। मर्ग डायरी जांच के लिये भेजी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *