रविदास मंडल ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन भाजपा नेता का जुलूस निकालने वालो को बर्खास्त करने की मांग
उज्जैन। चाकूबाज बदमाशों के साथ भाजपा नेता का जुलूस निकालने का मामल तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को रविदास मंडल ने पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचकर एएसपी को ज्ञापन सौंपा और जुलूस निकालने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग रखी। भाजपा नेता का जुलूस निकालने पर पहले ही कोतवाली थाने के 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया जा चुका है।
चार दिन पहले शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटना और चाकू के साथ गिरफ्त में आते बदमाशों को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने शहर के सभी पुराने चाकूबाजों और चाकू के साथ पकड़ाने वालों को थाने बुलाकर डोजियर भरवाने और जूलूस निकालने के आदेश दिये थे। कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले वर्ष हुई चाकूबाजी में सहआरोपी के रूप में शामिल भाजपा के बूथ अध्यक्ष विकास करपरिया और विमल करपरिया को बुलाया और चाकूबाजी में शामिल 22 बदमाशों के साथ कोटमोहल्ला से छत्रीचौक ढोल-ताशों के साथ जुलूस निकाल दिया। मामला भाजपा नेताओं तक पहुंचने पर उन्होने आपत्ति जताई और विकास के चाकूबाजी में शामिल नहीं होने की बात से एसपी को अवगत कराया। भाजपा नेता का जुलूस निकालने पर एसपी ने कोतवाली थाने के एसआई बबलेश कुमार, प्रधान आरक्षक आत्माराम परमार और तरूण पाल को लाइन अटैच कर दिया, बावजूदद मामला ठंडा नहीं हुआ, सोमवार को रविदास मंडल से जुड़े सदस्य पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे और एएसपी नितेश भार्गव को ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता का जुलूस निकालने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग रखी। रविदास मंडल के अध्यक्ष बद्रीलाल उज्जैनी का कहना था कि पुलिस ने विकास और विमल को फोन कर बुलाया था, उनके साथ गाली-गलौच की गई और जातिगत शब्दो का प्रयोग किया गया। जुलूस निकालकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया है। शहर में सैकड़ो बदमाश सरेआम चाकूबाजी कर रहे है, मोहल्लो, कालोनियों में आंतक मचा रहे है। माता-बहनों को परेशान कर रहे है, ऐसे लोगों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एएसपी ने मंडल के सदस्यों का जांच का आश्वासन दिया और मामला शांत किया।