उपराष्टपति के आगमन से पहले की गई कारकेट रिहर्सल,उपराष्ट्रपति के आगमन पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था,
उज्जैन। कालिदास समारोह का शुभारंभ करने आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन हो रहा है। इससे पहले सोमवार को पुलिस प्रशासन ने आगमन मार्ग हेलीपेट से कालिदास अकादमी तक कारकेट रिहर्सल की। जिसमें कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा सहित ड्युटी में तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला शामिल रहा। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 15 सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 3 ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में होटल-लाजों के साथ धर्मशालाओ की चैकिंग में लगी है। उपराष्ट्रपति करीब 45 मिनट तक शहर में रहेगें, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद रहेगी।
उपराष्ट्रपति के आगमन पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
उज्जैन आज उपराष्ट्रपति का आगमन पर शहर की यातायात व्यवस्था में सुरक्षा की दृष्टि से बदलाव किया गया है। दोपहर 3 बजे आगमन होने से पहले आस्था गार्डन, प्रशांतिधाम और पाइप फैक्ट्री मार्ग पर वाहनों का 2.30 बजे डायर्वशन कर दिया जायेगा। मुंगी चौराहा से तरणताल होकर पाइप फैक्ट्री की ओर जाने वाले वाहन तीन बत्ती से नानाखेड़ा चौराहा इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा होकर देवास-इंदौर की ओर जायेगें। नानाखेड़ा से भरतपुरी आने वाले वाहन महामृत्युंज्य द्वार से इंजीनियरिंग कॉलेज होकर देवास इंदौर जायेगें। पाइप फैक्ट्री से भरतपुरी, मुंगी चौराहा की ओर आने वाले वाहन पाइप फैक्ट्री से इंजीनियरिंग कॉलेज, महामृत्युंज्य द्वारा होकर नानाखेड़ा से तीन बत्ती चौराहा तक आ सकेगें।
ग्राउंड में मिले मवेशियों के अवशेष
उज्जैन चिमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रेचिंग ग्राउंड में सोमवार देर शाम मवेशियों के अवशेष मिलने पर हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हो गये। कुछ अवशेष जली अवस्था में थे। कुछ हथियार भी पड़े थे। मौके पर अवैध कत्ल खाना चलाने का आरोप लगाकर हंगामा किया गया और कार्रवाई की मांग की गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को जांच का आश्वासन दिया और कार्रवाही की बात कहीं। उसके बाद मामला शांत हुआ।