दलितों की मंदिर में एंट्री से गुस्साए ग्रामीण, मूर्तियां बाहर रखीं
बेंगलुरु। कर्नाटक के मांड्या में सदियों पुराने काल भैरवेश्वर स्वामी मंदिर में दलितों के दर्शन करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध में मूर्तियां मंदिर से बाहर रख दी। ये मूतियां उत्सव के दौरान गांव के चारों और परिक्रमा के दौरान काम में लाई जाती है। घटना मांड्या जिले के हनकेरे गांव की है। इसके बाद रविवार को गांव में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर दलितों के लिए बंदोबस्त विभाग द्वारा प्रबंधित मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर हजारों साल पुराना है। हाल ही में पूर्व कांग्रेस विधायक एम श्रीनिवास ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था।